Skip to main content
150 years of celebrating the Mahatma Make in India Swachhta Bharat Mission 2015 Years of Soil

सतर्कता

उर्वरक विभाग के सतर्कता कार्यकलापों में न केवल विभाग बल्‍कि सार्वजनिक क्षेत्र के 9 उपक्रम तथा एक संयुक्‍त उद्यम भी शामिल हैं। विभाग के सतर्कता ढांचे के प्रमुख संयुक्‍त सचिव हैं जिन्‍हें विभाग के मुख्‍य सर्तकता अधिकारी (सीवीओ) के रूप में पदनामित किया गया है। विभाग के सीवीओ की सहायता के लिए एक निदेशक, एक उप सचिव, एक अवर सचिव, अनुभाग अधिकारी और अन्‍य सतर्कता स्‍टॉफ है। विभाग केन्‍द्रीय सतर्कता आयुक्‍त (सीवीओ) द्वारा उपलब्‍ध कराए गए ढांचे के अंतर्गत सतर्कता कार्यकलापों का पर्यवेक्षण करता है। विभाग सतर्कता मामलों का शीघ्र निपटान करने तथा निवारक दिशानिर्देश बनाने में सक्रिय भूमिका निभाता है। इससे सतर्कता मामलों को न्‍यूनतम करने में मदद मिलती है। विभाग द्वारा पीएसयू में प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाता है ताकि वे पारदर्शी ढंग से कार्य कर सकें। इससे भ्रष्‍टाचार की घटनाओं में कमी आती है। 

वर्तमान जेएसएण्‍डसीवीओ का ब्‍यौरा :      सुश्री अलका तिवारी

कमरा नं. 221-ए

शास्‍त्री भवन,

नई दिल्‍ली-110001

दूरभाष: 23388481, 23382538

फैक्‍स: 23073820

 

पदनामित प्राधिकारी:

सुश्री अलका तिवारी

संयुक्‍त सचिव एवं सीवीओ

कमरा नं. 221-ए

शास्‍त्री भवन

नई दिल्‍ली – 110001

दूरभाष : 23388481, 23382538

फैक्‍स: 23073820

 

पीआईडीपीआई संकल्‍प के तहत शिकायत प्राप्‍त करने/प्रबंध करने वाला अधिकारी

श्रीमती निर्मला देवी गोयल,

अनुभाग अधिकारी (सतर्कता)

कमरा सं. 705,

ए विंग, जनपथ भवन,

दूरभाष: 23321675