Skip to main content
150 years of celebrating the Mahatma Make in India Swachhta Bharat Mission 2015 Years of Soil

उर्वरक संचलन

संयुक्‍त सचिव (पीएंडए) यूरिया नीति, घरेलू यूरिया उर्वरक, संयुक्‍त उद्यम परियोजना, डब्‍ल्‍यूटीओ से जुड़े सभी कार्य, यूरिया के उठान सहित ओमिफ्को से जुड़े मामले, संसदीय कार्य समन्‍वय सहित प्रशासन शाखा, आईटी पहल, उर्वरक निगरानी प्रणाली (एफएमएस), स्‍थापना मामले, योजना और बजट समन्‍वय संबंधी सभी कार्य देखते हैं। वे ऑस्‍ट्रेलिया, मिश्र, ईरान, कजाकिस्‍तान, कुवैत, ओमान, सउदी अरब, तुर्कमेनिस्‍तान, यूक्रेन, अर्जेटीना और अन्‍य दक्षिण अफ्रिकी देशों से उठान सहित विदेश स्थित संयुक्‍त उद्यम परियोजनाओं से जुड़े मामले भी देखते हैं।

वे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित विभाग के मुख्‍य सतर्कता अधिकारी भी हैं।