Skip to main content
150 years of celebrating the Mahatma Make in India Swachhta Bharat Mission 2015 Years of Soil

हिंदुस्ता्न उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल)

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों नामत: नेशलन थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड/हिन्‍दुस्‍तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड के विशेष प्रयोजन तंत्र द्वारा गोरखपुर, सिंदरी तथा बरौनी इकाइयों का पुनरुद्धार किया जा रहा है, जिसमें गैस आधारित प्रत्‍येक उर्वरक संयंत्र की क्षमता 1.27 एमएमटीपीए है। हिन्‍दुस्‍तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) नामक एक संयुक्‍त उद्यम कंपनी गठित की गई है। अब तक की प्रगति इस प्रकार है:-  

  • परियोजना पूर्व कार्यकलाप प्रगति पर हैं। सभी तीन परियोजनाओं के संबंध में निम्‍नलिखित परियोजना पूर्व कार्यकलापों को पूरा कर लिया गया है:-
     
  1. व्‍यवहार्यता पूर्व गतिविधियां
  2. भू-तकनीकी अन्‍वेषण तथा स्‍थलाकृतिक अध्‍ययन
  3. जल उपलब्‍धता हेतु हाइड्रो भू-वैज्ञानिक तथा भू-जल अध्‍ययन
  4. पर्यावरण संबंधी अनापत्ति प्राप्‍त कर ली गई है।
     
  • अन्‍य दो परियोजनाओं नामत: सिंदरी और बरौनी का डीएफआर/एफएआर तैयार किया जा रहा है।
     
  • उपरोक्‍त तीनों परियोजनाओं में 2020 तक उत्‍पादन शुरू होने की संभावना है।